Honor 100, Honor 100 Pro Launched: ऑनर ने चीन में वादे के मुताबिक अपने दो नए स्मार्टफोन ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन को अनोखी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Honor 100 में 512GB तक जबकि Honor 100 Pro में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Honor के इन लेटेस्ट फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं दोनों नए ऑनर स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ऑनर 100 में 6.7 इंच (2664×1200 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 435PPI है। स्क्रीन 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720GPU मिलता है।
HONOR 100 में अपर्चर एफ/1.95 ks meL 50MP Sony IMX906 सेंसर दिया गया है जो OIS और LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो मैक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.1 के साथ 50MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। ऑनर के इस फोन में 12 जीबी व 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.9×74.1×7.8mm और वजन 183 ग्राम है।
ऑनर 100 प्रो में 6.78 इंच (2700×1224 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED 120 हर्ट्ज़ क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 437 पीपीआई है। डिस्प्ले की 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ऑनर के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740GPU मिलता है। 100 प्रो में 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो ऑनर 100 प्रो में अपर्चर एफ/1.95 के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर है जो OIS और LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है जो मैक्रो सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4, OIS व 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX816 फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। ऑनर के इस फोन का डाइमेंशन 163.7×74.7×8.2mm और वजन 195 ग्राम है।
HONOR 100 और Honor 100 Pro स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 के साथ आता है। इन फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है
ऑनर 100 सीरीज को मून शैडो व्हाइट, ब्राइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। प्रो मॉडल के लेदर वेरियंट को मॉनेट पर्पल और बटरफ्लाई ब्लू कलर में भी उपलब्ध कराया गया है।
HONOR 100 के 12GB व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,300 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,799 युआन (करीब 32,880 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 35,235 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
ऑनर 100 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन (करीब 39,935 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,699 युआन (करीब 43,460 रुपये) में खरीदा जा सकता है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 46,985 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1टीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,399 युआन (करीब 51,685 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
दोनों डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।