उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी टनल में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पूरे देश को उम्मीद है कि जल्द ही सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा उत्तराखंड के सीएम ऑफिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, सिल्कयारा में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए NDRF की टीम तैनात है।
सीएम ऑफिस के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी टनल के अंदर एक एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा CHC चिन्यालीसौड़ में डॉक्टर्स की एक टीम को तैनात किया गया है। यह टीम टनल से मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने के बाद उनका हेल्थ चेकअप करेगी।
इसके अलावा सुरंग के बाहर दो नेशनल वैक्सीन वैन मौजूद हैं। इन वैन के चालकों केशव सजवान और शिव सिंह राणा ने बताया कि सीएम ऑफिस के आदेश पर यहां उन्हें तैनात किया गया है। वैन के अंदर जरूरी दवाईयां और अन्य सामान है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस समय उत्तरकाशी जिले में मौजूद हैं।
कश्मीर और लद्दाख को कनेक्ट करने के लिए बनाई जा रही जोजिला टनल के प्रोजेक्ट हेड और रेस्क्यू टीम के एक सदस्य हरपाल सिंह ने उम्मीद जताई कि गुरुवार सुबह 8 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगी। उम्मीद है कि भगवान हमारे साथ हैं, वो मदद कर रहे हैं, सुबह 8 सभी लोग बाहर आ जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि 44 मीटर तक पाइप जा चुका है, 12 मीटर और जाना है। एक दिक्कत है कि वहां कुछ स्टील के टुकड़े हैं, मलबे में… उनको काटा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि horizontal ड्रिलिंग 44 मीटर पाइप डाल चुकी है। उसके आगे जब ड्रिलिंग की तो आगे टनल में मलबे में कुछ सरिये के टुकड़े नजर आए, मशीन सरिये को नहीं काट पाई। वो ड्रिल बाहर निकाल लिया, मशीन वहीं खड़ी है। अब उस पाइप के जरिए NDRF के लोग जाएंगे और सरिये को काटेंगे। सरिये कटते ही मशीन आगे जाने शुरू हो जाएगी।