Red Magic 9 Pro series Launched: Red Magic ने चीन में आखिरकार अपनी गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज Red Magic 9 Pro से पर्दा उठा दिया है। रेज मैजिक 9 प्रो सीरीज में Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो प्लस को पावरफुल फीचर्स जैसे 1 टीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और 960 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट रेड मैजिक 9 प्रो और मैजिक 9 प्रो+ स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
रेडमौजिक 9 प्रो और 9 प्रो+ में 6.8 इंच (2480 x 1116 इंच) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 960 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1600 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 750 GPU मिलता है।
रेडमैजिक 9 प्रो और 9 प्रो+ में 8GB, 12GB, 16GB और 24GB रैम ऑप्शन मिलते हैं। फोन को 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। रेजमैजिक सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Redmagic OS 9.0 के साथ आते हैं। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं।
RedMagic 9 Pro, 9 Pro+ में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल 120-डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। इन फोन में 16 मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इन डिवाइसेज में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.9mm और वज़न 229 ग्राम है।
रेडमैजिक 9 प्रो को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि 9 प्रो+ में 165W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी मिलती है।
रेडमैजिक 9 प्रो के डार्क नाइट 8 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल वेरियंट की कीमत 4399 युआन (करीब 52,200 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4799 युआन (करीब 57,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5199 युआन (करीब 61,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
RedMagic 9 Pro Deuterium Front Transparent Dark Night और Silver Wing 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4999 युआन (करीब 59,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,399 युआन (करीब 64,100 रुपये) है।
RedMagic 9 Pro+ Dark Knight 16GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,499 युआन (करीब 65,300 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,799 युआन (करीब 68,900 रुपये) में आता है। वहीं 24 जीबी रैम व 1टीबी मॉडल को 6,999 युआन (करीब 83,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
RedMagic 9 Pro+ Deuterium Front Transparent Dark Night / Silver Wing 16GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,699 युआन (करीब 67,700 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 5,999 युआन (करीब 70,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
रेडमैजिक सीरीज के ये दोनों फोन चीन में 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।