Oppo Reno 11, Reno 11 Pro 5G Launched: ओप्पो ने आखिरकार चीन में अपनी रेनो 11 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन को बेहतर कैमरा और फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ऐंड्रॉयड 14 OS, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। रेनो 11 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। जानें ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें सबकुछ…
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 41,100 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम (करीब 45,100 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
ओप्पो रेनो 11 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 युआन (करीब 29,700 रुपये) में लॉन्च किया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,900 रुपये) रखी गई है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,999 युआन (करीब 35,300 रुपये है।
ओप्पो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में 6.74 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर किरती है। प्रो मॉडल में स्क्रीन 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्टैंडर्ड रेनो 11 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है।
Reno 11 फोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8, सिक्स-एलिमेंट लेंस, OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 32MP पोर्ट्रेट और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी हैं। फोन का कैमरा 2x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
प्रो वेरियंटमें 4700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
वहीं रेनो 11 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलती है जो (2,412 X 1,080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। रेनो 11 प्रो में स्नैपड्रैगिन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU दिया गया है।
वहीं Reno 11 Pro को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। कैमरे की बात करें तो रेनो 11 5जी स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आएगा। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सेकंडरी और 8 मेगापिक्सल के दो और सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ओप्पो रेनो 11 5जी को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।