North Korea First Spy Satellite: नॉर्थ कोरिया ने अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। नॉर्थ कोरिया का कहना है कि पिछले छह महीनों में किए जा रहे तीसरे प्रयास में आखिरकार ऑर्बिट में पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इस कारनामे की कड़ी निंदा की है।
अल जज़ीरा के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की सरकारी एजेंसी KCNA की रिपोर्ट में बताया गया, ‘रॉकेट को स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात 10.42 PM (भारतीय समयानुसार 7.13 PM) पर Sohae सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन से लॉन्च किया गया और इसे टोही सैटेलाइट Malligyong-1 को उसकी कक्षा में स्थापित किया गया।’
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस लॉन्च की घोषणा के बाद दक्षिण कोरिया ने बुधवार को उत्तर कोरिया के साथ 2018 में हुए मिलिट्री एग्रीमेंट के एक हिस्से को सस्पेंड कर दिया क्योंकि नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका से मिली चेतावनी की अवहेलना की। दक्षिण कोरिया का आरोप है कि इस सैटेलाइट को बनाने में प्योंगयांग को रूस का समर्थन हासिल था।
मंगलवार को व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका, बैलिस्टिक मिसाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्पेस लॉन्च व्हीकल (SLV) के लॉन्च कि लिए कड़ी निंदा करता है, यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का खुला उल्लंघन है, यह तनाव बढ़ाने वाला है और क्षेत्र व उसके बाहर सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने का जोखिम उठाता है। इस स्पेस लॉन्च में कई टेक्नोलॉजी ऐसी हैं जो DPRK के इंटरकॉन्टिनेंटल (अंतरमहाद्वीपीय) बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से सीधेतौर पर संबंधित हैं।’
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि मई 2023 में उत्तर कोरिया ऑर्बिट में सैटेलाइट लॉन्च करने के अपने पहले प्रयास में असफल रहा था। और अगस्त में दूसरी कोशिश भी नाकामयाब रही थी। लेकिन दूसरी असफलता के बाद यूनाइटेड नेशंन्स सिक्यॉरिटी काउंसिल में नॉर्थ कोरिया के राजदूत किम सॉन्ग ने अपने भाषण में कहा था कि देश का स्पाई सैटेलाइट प्रोग्राम ‘एक संप्रभुत्व राज्य का वैध अधिकार है।’
कई विश्लेषकों ने नॉर्थ कोरिया के सैटेलाइट की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। The Guardian ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक ऑपरेशन स्पाई सैटेलाइट से क्षेत्र में सैन्य तनाव बढ़ेगा। नॉर्थ कोरिया मिलिट्री ऑपरेशंस में इस सैटेलाइट को खासतौर पर साउथ कोरिया और जापान को निशाना बनाने के लिए कर सकती है। यह सैटेलाइट यूएस सहित दूसरे देशों से आने वाली धमकियों को भी मॉनिटर कर सकता है।
जापान के प्रधानमंत्री ने भी एक बयान जारी कर कहा कि नॉर्थ कोरिया का यह स्पाई सैटेलाइट लॉन्च हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और जापान का नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी यह गंभीर चिंता का विषय है। जापान के लिए यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जापान ने अपना गंभीर विरोध दर्ज कराया है और अपने लोगों की तरफ से गहरा गुस्सा व्यक्त किया और उत्तर कोरिया की कड़े शब्दों में निंदा की।