Pneumonia Outbreak In China: चीन में एक बार फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर फैल गया है। यह बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि अस्पताल बच्चों से भरे हुए हैं। स्कूल की छुट्टियां कर दी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी बयान जारी कर इस पर चिंता जताई गई है। इस रहस्यमयी न्यूमोनिया से प्रभावित बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार सहित असामान्य लक्षण नजर आ रहे हैं। हालांकि उन बच्चों में खांसी और फ्लू, आरएसवी और सांस की बीमारी से संबंधित अन्य दूसरे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
इस बीमारी को लेकर WHO की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से टीकाकरण, बीमारों से दूरी बनाए रखने, बीमार होने पर घर पर रहने, नियमित रूप से हाथ धोने और उचित रूप में मास्क पहनने जैसे बचाव के उपाय करने को कहा गया है। बीजिंग और उसके आसपाल के इलाकों में कुछ उसी तरह के हालात हैं जैसे कोरोना के शुरुआती दिनों में सामने आए थे।
500 मील उत्तर-पूर्व में बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती हो रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रहस्यमयी निमोनिया के प्रकोप के चलते ज्यादातर स्कूल बंद हैं। बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में इस रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। इस रहस्यमयी न्यूमोनिया में बच्चों को फेफड़ों में दर्द और तेज बुखार जैसी परेशानी होती है। फेफड़े में दिक्कत होने की वजह से बच्चों को इस बीमारी में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
अस्पतालों के बाहर इस बीमारी के कारण मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है। इस बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं है, बल्कि बच्चों का शारीरिक तापमान बढ़ा रहता है और फेफड़ों में गांठ सी बन जाती है। बीजिंग में हालात इस कदर खराब होने लगे हैं कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए 2 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। यह पहला मौका है जब चीन में कोरोना के बाद पहली बार बिना लॉकडाउन के सर्दी के मौसम में प्रवेश हो रहा है।