Best budget Android smartphones: 2022 में आए Apple iPhone 14 Pro Series के स्मार्टफोन में क्यूपर्टनो की कंपनी ने एक नया फीचर Dynamic Island पेश किया था। डायनामिक आइलैंड फीचर को आईफोन यूजर्स के साथ ऐंड्रॉयड डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों से भी तारीफ मिली। यही वजह है कि अब ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाले मैन्युफैक्चरर भी अपने फोन में डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर ऑफर कर रहे हैं।
बात करें Dynamic Island फीचर की तो ऐप्पल ने अपने फोन में ट्रेडिशनल नॉच की जगह एक ऐनिमेटेड आइलैंड दिया। इसमें यूजर्स झटप
नोटिफिकेशन्स जैसी जानकारी चेक कर सकते हैं। अगर आप भी बिल्ट-इन डायनामिक आइलैंड के साथ आने वाला फोन चाहते हैं लेकिन आईफोन अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं तो आप बजट दाम वाले ऐंड्रॉयड फोन को खरीद सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं टॉप-ऐंड्रॉयड फोन के बारे में जो Dynamic Island फीचर के साथ आते हैं।
रियलमी सी53 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है। देश में 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध यह बेस्ट-सेलिंग फोन में से एक है। इस हैंडसेट में मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है जो iPhone के Dynamic Island की तरह दिखता है। इसके अलावा फोन में रियर पर मिलने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप में भी iPhone 14/15 Pro की झलक मिलती है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Realme का यह फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा रियलमी सी55 स्मार्टफोन में भी iPhone जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलता है।
आईटेल एस23+ स्मार्टफोन को डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन हाल ही में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए आईटेल ने अपने फोन में Dynamic Bar फीचर दिया है जो Dynamic Island फीचर की तरह ही है। इसके अलावा 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला यह सबसे किफायती स्मार्टफोन भी है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
itel S23+ को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। आईटेल के इस फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में आईफोन जैसा कैमरा आइलैंड भी है जिस पर 50MP प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो एक बजट ऐंड्रॉयड फोन है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर के साथ आता है। हाल ही में एक अपडेट के साथ इस फोन में Magic Ring फीचर रोल आउट किया गया है जो आईफोन के डायनामिक आइलैंड की तरह ही काम करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बता दें कि यह फोन उन चुनिंदा फोन में से एक हो जो मिड-रेंज में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। इसके अलावा फोन का मिराज सिल्वर वेरियंट एक कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है और इसमें रियर पर Nothing Phone जैसी लाइटिंग मिलती है। खबरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इनफिनिक्स के कुछ और स्मार्टफोन में सॉफ्वेयर अपडेट के जिरए Magic Ring फीचर मिलने की उम्मीद है।