Uttarakhand Tunnel Rescue Operation: उत्तराकाशी की सुरंग में 10 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को ड्रिलिंग मशीन की मदद से अगले दो दिनों के भीतर बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन अगर इससे काम नहीं बना तो बचाव कार्य 15 दिनों तक भी खिंच सकता है। यह बात घटना से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने कही। 12 नवंबर यानी दिवाली की सुबह में उत्तराखंड में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के ढह जाने के बाद से मजदूर इसमें फंस हैं। उन्हें पाइप के जरिए भोजन, पानी और दवाइयां दी जा रही हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अमेरिकी निर्मित ऑगर ड्रिलिंग मशीन, जो पहले से ही काम में है, अभी सबसे अच्छा विकल्प है और श्रमिक दो से ढाई दिनों के भीतर बाहर हो सकते हैं।