तेलंगाना में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी दी और उसे मौके से चले जाने के लिए कहा। पुलिस इंस्पेक्टर ने AIMIM नेता से आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर बैठक समाप्त करने के लिए कहा था।
चंद्रयानगुटा से AIMIM के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी मंगलवार की रात एक रैली के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। 10 बजने वाले थे तो वहां मौजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर मंच पर चढ़े और ओवैसी को इशारा कर बताया कि उन्हें अपनी सभा खत्म करनी होगी। पुलिस इंस्पेक्टर ने ओवैसी को राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब अपना भाषण रोकना चाहिए, क्योंकि वह आदर्श आचार संहिता के तहत तय की गई समय सीमा को पार कर चुके हैं। इस बात पर अकबरुद्दीन भड़क गए और पुलिसवाले को यह कहते हुए मंच से नीचे उतार दिया कि अभी 10 बजने में 5 मिनट बाकी हैं।
एएनआई के मुताबिक, अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें, तो उन्हें यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास। या कहें तो मैं आपको अपनी घड़ी दे दूं। इतना कहने के बाद वह मंच के किनारे जाकर पुलिस अधिकारी से बहस करते भी दिखे। फिर अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर माइक पर लौटे और बोले, “आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है। अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा।”
AIMIM नेता ने आगे कहा, “कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए। सही है न? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि ये ऐसे ही आते हैं हमारे हाथ कमजोर करने के लिए। अकबरुद्दीन ओवैसी से लड़ने की किसी में हिम्मत नहीं है तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आते हैं।”
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी। राज्य में सत्ताधारी BRS और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।