Realme Narzo Week Sale: रियलमी ने अपनी नार्ज़ो सीरीज (Narzo Series) के स्मार्टफोन्स पर छूट देने का ऐलान कर दिया है। Realme Narzo Week की शुरुआत 22 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा। इस सेल में कंपनी बेस्ट-सेलिंग Narzo 60 और N Series स्मार्टफोन पर आकर्षक कूपन और इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यूजर्स ऐमजॉन इंडिया व रियलमी की वेबसाइट पर जाकर इन ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।
रियलमी नार्ज़ो वीक में रियलमी नार्जो 60 5जी (Narzo 60 5G), नार्ज़ो 60 प्रो 5जी (Narzo 60 Pro 5G), नार्ज़ो एन55 (Narzo N55) और नार्ज़ो एन53 (Narzo N53) को छूट पर उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं Realme Narzo Week सेल में डिस्काउंट व ऑफर में उपलब्ध कराए गए फोन कके बारे में विस्तार से…
रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी को देश में तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया था। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन Narzo Week के दौरान नार्ज़ो 60 प्रो के 8 जीबी रैम वेरियंट का दाम 19,999 रुपये लिस्टेड है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। जबकि टॉप-ऐंड वेरियंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी नार्ज़ो 60 5जी स्मार्टफोन को भारत में 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया था। जबकि टॉप-ऐंड मॉडल का दाम 19,999 रुपये है। Realme Narzo Week में रियलमी के इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि यह दाम लॉन्च प्राइस से 2000 रुपये कम है।
रियलमी नार्ज़ो एन55 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में आता है। सेल के दौरान 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल को 3000 रुपये की छूट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी नार्ज़ो एन53 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को मई 2023 में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। कंपनी ने हाल ही में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में पेश किया था। अब Realme Narzo Week सेल में 8 जीबी रैम वेरियंट को 9,999 रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है।