Sam Altman Open AI Matter: OpenAI ने हाल ही में कंपनी से हटाए गए सीईओ सैम ऑल्टमैन के कंपनी में लौटने की घोषणा की। AI पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने कहा कि अपदस्थ किए गए CEO सैम ऑल्टमैन कंपनी में वापस लौट रहे हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही उन्हें निकालने की घोषणा की थी।
सैम की CEO और ग्रेग ब्रॉकमैन की प्रेसिडेंट के तौर पर वापसी के लिए नया बोर्ड बनाया गया है। इस नए बोर्ड में सेल्सफोर्स के पूर्व सह-सीईओ ब्रेट टेलर, पूर्व अमेरिकी मंत्री लैरी समर्स और क्वोरा के सीईओ एडम डी’ एंजेलो शामिल होंगे। OpenAI के पिछले बोर्ड ने शुक्रवार को दोनों को नौकरी से निकाल दिया था। सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी की ओर से मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया है ‘‘ हम सैम ऑल्टमैन को नए प्रारंभिक बोर्ड के जरिए सीईओ के रूप में ओपनएआई में वापस लाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं।’’
गौरतलब है कि बोर्ड ने अचानक ही सैम को हटाने का फैसला लिया था और Google Meet पर उन्हें इसकी जानकारी दी थी। सैम को हटाए जाने के बाद Open AI के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने भी इस्तीफा दे दिया था। सैम ऑल्टमैन की OpenAI में अब वापसी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है। दरअसल, सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद OpenAI के बहुत से कर्मचारी इस्तीफा देने को तैयार थे।
सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में सैम ने कहा, “मुझे ओपनएआई पसंद है और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की कोशिश में है। जब मैंने रविवार की शाम को माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने का फैसला किया, तो यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता था। अब मैं नए बोर्ड और सत्य के समर्थन के साथ ओपनाई में लौटने और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।”
i love openai, and everything i’ve done over the past few days has been in service of keeping this team and its mission together. when i decided to join msft on sun evening, it was clear that was the best path for me and the team. with the new board and w satya’s support, i’m…
कंपनी की ओर से पिछले शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘ओपन एआई का नेतृत्व करने की आल्टमैन की क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।’’ ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया था। वहीं, दूसरी ओर सैम के माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने की खबर आई थी। Microsoft के CEO सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी शेयर की थी।