उत्तराकाशी स्थित सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की कवरेज के लिए देशभर के मीडिया चैनल भी इस समय उत्तरकाशी में मौजूद हैं। अब भारत सरकार ने प्राइवेट न्यूज चैनल्स को एक परामर्श भेजा है। इसमें टीवी चैनल्स से सिल्कयारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सनसनी फैलाने से बचने के लिए और रिपोर्टिंग के दौरान संवेदनशीलता बरतने के लिए कहा गया है।
इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद संवेदनशील नेचर का है, इसलिए प्राइवेट टीवी चैनल अपनी खबरों के प्रसारण के समय संवेदनशील रहें और खासकर रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी खबरों की हेडलाइन और वीडियो में विशेष सावधानी बरतें। सरकार के इस परामर्श में कहा गया है कि टीवी चैनल्स द्वारा की रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल के पास से की जा रही कवरेज से ऑपरेशन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।