Jio Cloud Laptop Launching soon: Reliance Jio एक बार फिर सुर्खियों में है। खबर है कि टेलिकॉम दिग्गज अपने हार्डवेयर पोर्टफोलियो पर कड़ी मेहनत कर रही है और बजट सेगमेंट लगातार नए फोन और लैपटॉप लॉन्च कर रही है। रिलायंस जियो अभी तक दो अफॉर्डेबल जियो लैपटॉप लॉन्च कर चुकी है। जुलाई 2023 में कंपनी ने JioBook (2023) को 16,499 रुपये में पेश किया था। जबकि 2022 अक्टूबर में कंपनी ने पहले जियोबुक लैपटॉप से पर्दा उठाया था। अब खबर है कि मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी जियो मार्केट में नया क्लाउड लैपटॉप (Cloud Laptop) लाने पर काम कर रही है। इस लैपटॉप को करीब 15000 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Economic Times की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो अगले कुछ महीनों में देश में नया क्लाउड लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। इसके लिए जियो HP, Acer और लेनोवो जैसे बड़े मैन्युफैक्चरर के साथ बातचीत कर रही है।
ET की रिपोर्ट में एक सीनियर जियो अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि यह लैपटॉप एक ‘डम्ब टर्मिनल’ होगा और इसके सारे प्रोसेसिंग व स्टोरेज फंक्शन जियो क्लाउड (Jio Cloud) इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बेस्ड होंगे। जिसके चलते लैपटॉप में महंगे हार्डवेयर की जरूरत खत्म हो जाएगी और इसका दाम कम रखा जा सकेगा। लेकिन आपको बता दें कि क्लाउड बेस्ड कम्प्यूटर में स्टोरेज एक्सेस और प्रोसेसर व दूसरे फंक्शन के लिए हमाशा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। रिपोर्ट में जियो अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘लैपटॉप की कीमत इसके हार्डवेयर जैसे मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर और चिपसेट आदि पर निर्भर करती है। इन हार्डवेयर की क्षमता बढ़ने से ना केवल कीमत में इजाफा होता है बल्कि बैटरी पावर की भी खपत होती है। हम यह सब खत्म कर रहे हैं और लैपटॉप की पूरी प्रोसेसिंग अब Jio Cloud पर होगी।’
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि जियो अपने लैपटॉप के साथ एक मंथली क्लाउड सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करेगी। यह Apple iCloud और Google One सब्सक्रिप्शन की तरह ही है। हालांकि, क्लाउड मेंबरशिप की फीस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी कई जियो सर्विसेज भी ऑफर करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित क्लाउड लैपटॉप का ट्रायल फिलहाल HP Chromebook पर किया जा रहा है।
बता दें कि जियो ने हाल ही में नया 4G फीचर फोन JioPhone Prima लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,599 रुपये है। यह फोन KaiOS प्लेटफॉर्म पर चलता है और WhatsApp, YouTube, Google Search, Facebooj के अलावा जियो सर्विसेज का एक्सेस इसमें मिलता है।
कई रिपोर्ट्स में यह जानकारी भी मिली है कि जियो एक किफायती 5G स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है।