Oppo Reno 11 Pro Launch: ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन को 23 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले Oppo Reno 11 Series के इन स्मार्टफोन के दाम व स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। बता दें कि ओप्पो ने पहले ही Reno 11 और Reno 11 Pro की डिजाइन का खुलासा कर दिया था। भारत में भी इन फोन को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
चीन में China Telecom की वेबसाइट पर ओप्पो रेनो 11 और ओप्पो रेनो 11 प्रो को लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से दोनों फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इस वेबसाइट से पता चलता है कि दोनों फोन में ColorOS 14 दिया जाएगा। आपको बताते हैं ओप्पो के इन दोनों फोन के बारे में पता चली लेटेस्ट जानकारी के बारे में…
China Telecom की लिस्टिंग के मुताबिक, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले ओप्पो रेनो 11 की कीमत 2,799 युआन (करीब रुपये) होगी। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,199 युआन (करीब रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।
वहीं रेनो 11 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,199 युआन (करीब रुपये) में उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Reno 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले होने की खबरें हैं जो 1080पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करेगी। जबकि रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन को 6.74 इंच 1.5K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो हैंडसेट में 50MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर होने की जानकारी मिली है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Oppo Reno 11 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मिलने की खबरें हैं। जबकि Reno 11 को डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।