मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बन गए हैं। भारत की ओर से उनके शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की है। दोनों नेताओं की मुलाकात में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत से अपने सैन्यकर्मियों को मालदीव से हटाने का अनुरोध किया है। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का मुद्दा उठाया। भारत के जवान मालदीव में लोगों को बीमार पड़ने पर एयरलिफ्ट कराने और नारकोटिक्स की तस्करी से निपटने के लिए मौजूद हैं। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि इस बात पर सहमति हुई कि दोनों सरकारें इस तरह के मुद्दों पर समाधान को लेकर चर्चा जारी रखेंगी।
यहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के नागरिकों के लिए भारतीय हेलीकॉप्टरों और विमानों के योगदान को स्वीकार किया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना की नारकोटिक्स से निपटने के मामले को लेकर भी सराहना की है।
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बैठक में राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत सरकार से मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने कहा कि सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मालदीव के लोगों ने उन्हें भारत से अनुरोध करने के लिए मजबूत जनादेश दिया था और उम्मीद जताई कि भारत मालदीव के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा का सम्मान करेगा। मंत्री किरेन रिजिजू के साथ मामले पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू ने मालदीव के लोगों के लिए मौजूद भारतीय हेलीकॉप्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया है।
पिछले महीने विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मालदीव पर सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि पिछले सालों में भारतीय सेना द्वारा 500 से ज्यादा हेल्थ से जुड़े मामलों को एयरलिफ्ट किया गया जिससे 523 मालदीवियों की जान बचाई गई है। इनमें से इस वर्ष 131 एयरलिफ्ट किए गए हैं। पिछले साल 140 और, 2021 में 109 और लोग एयरलिफ्ट किए गए थे। इसी तरह पिछले सालों में मालदीव की समुद्री सुरक्षा की सुरक्षा के लिए 450 से अधिक मिशन चलाए गए हैं। इनमें से 122 मिशन पिछले साल किए गए।