ICC Cricket World Cup Score on your voice using Samsung Bixby: सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने अपने वॉइस असिस्टेंट बिक्स्बी (Bixby) में नए फीचर्स जारी कर दिए हैं। नए बिक्स्बी फीचर्स के साथ यूजर्स एक वॉइस पर ही क्रिकेट मैच, टूर्नामेंट, पॉइन्ट टेबल और शेड्यूल से जुड़े अपडेट पा सकते हैं। क्रिकेट फैंस अब बिक्स्बी से क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पूछे जा सकते हैं। आपको बताते हैं सैमसंग बिक्स्बी (Samsung Bixby) में आए इस नए फीचर के बारे में…
क्रिकेट फैंस अब वॉइस असिस्टेंट बिक्स्बी से क्रिकेट से जुड़े सवाल जैसे- ‘What’s the score?’ और ‘Show the world cup points table’ पूछ सकते हैं। यूजर्स ‘Show me upcoming matches’ जैसी जानकारी भी असिस्टेंट से ले सकते हैं। ऐसे ही सवालों को पूछकर यूजर्स सैमसंग बिक्स्बी से क्रिकेट से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।
सैमसंग बिक्स्बी के ये नए फीचर्स सभी बिक्स्बी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और इसके लिए किसी अतिरिक्त इंस्टॉलेशन या डाउनलोड की जरूरत नहीं है। सैमसंग का मानना है कि बिक्स्बी क्रिकेट (Bixby Cricket) भारत में क्रिकेट लवर्स को पसंद आएगा। और यूजर्स दूसरी एक्टिविटीज के बीच क्रिकेट से भी कनेक्ट रह सकेंगे।
सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर के सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट के बालाजी हरिहरन ने बताया, ‘सैमसंग का मानना है कि Bixby Cricket उन क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार सॉल्यूशन है जो अपनी आवाज पर लेटेस्ट स्कोर और टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी के साथ अपडेट रहना चाहते हैं। यूजर्स ड्राइविंग करते वक्त, काम करते समय, कुकिंग या किसी दूसरी एक्टिविटी के साथ अपडेट पा सकते हैं।’
बता दें कि सैमसंग डिवाइसेज में बिक्स्बी को एक इंटेलिजेंट वॉइस असिस्टेंट के तौर पर लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब यह एक ओपन AI प्लेटफॉर्म है और कई सैमसंग प्रोडक्ट व अप्लायंसेज में उपलब्ध है।
अगर आपके सैमसंग फोन में बिक्स्बी डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर सेट है तो आप पावर बटन को प्रेस और होल्ड करें और फिर Hi, Bixby कहकर असिस्टेंट लॉन्च कर दें। अगर असिस्टेंट डिफॉल्ट सेट नहीं है तो आप ऐप ड्रॉर में जाकर Bixby ऐप के जरिए असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं।