Honor 100 Series: ऑनर 100 सीरीज 23 नवंबर को चीन में लॉन्च के लिए तैयार है। Honor 100 Series के तहत कंपनी स्टैंडर्ड ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में Honor 100 और Honor 100 Pro स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनसे हैंडसेट की डिजाइन का खुलासा हुआ था। खबरों के मुताबिक, Honor इन दोनों फोन के साथ Honor 100 GT वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन फिलहाल लॉन्च से पहले ऑनर 100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। टिप्स्टर DigitalChatStation ने एक पोस्ट में आने वाले ऑनर स्मार्टफोन्स (Honor Smartphones) के बाे में जानकारी पोस्ट की है।
DCS के मुताबिक, ऑनर 100 सीरीज में 1.5K Oasis आई-प्रोटेक्टिंग स्क्रीन दी जाएगी। हैंडसेट में 3840Hz PWM आई-प्रोटेक्शन डिमिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी ताकि आंखों पर कम असर पड़े।
स्टैंडर्ड ऑनर 100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने का खुलासा हुआ है। जबकि प्रो वर्जन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिल सकता है। टिप्स्टर का कहना है कि ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में पत चला था कि फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी। ऑनर 100 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। प्रो वर्जन में SLR-लेवल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर के इन फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Honor 100 और Honor 100 Pro की डिजाइन का खुलासा भी हो चुका है। इन दोनों फोन में पतले बेज़ल और थोड़े से कर्व्ड किनारे दिए जाएंगे। प्रो वर्जन में फ्रंट पर पिल-शेप वाला पंच-होल कटआउट मिलेगा। इस कटआउट में डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। स्टैंडर्ड ऑनर 100 में सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ऑनर 100 प्रो में बैक पैनल पर एक ओवल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलेंगे। स्मार्टफोन में डुअल-टोन डिजाइन दी गई है। स्टैंडर्ड मॉडल में रियर पर सेमी-सर्कल मॉड्यूल के साथ एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिस पर डुअल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिए गए हैं।