छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है। राज्य के गरियाबंद जिले में ITBP का एक जवान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग का शिकार हो गया है। राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट की वजह से मतदान दल की सुरक्षा में लगे ITBP के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई है।
Chhattisgarh | One ITBP jawan was killed in an IED blast carried out by Naxalites in Gariaband