नोएडा में छठ पूजा (Chhath Puja 2023) को लेकर तैयारियां जोरों से शुरु हो गयी हैं। नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव की शुरुआत होगी। घाटों के आसपास सजावट, साफ-सफाई, बिजली और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम रूप में है। शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर 100 से अधिक घाटों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
हिंडन के किनारे वाले घाट को छोड़कर, नोएडा और गाजियाबाद में 50 से अधिक अस्थायी घाट बनाए जा रहे हैं। शहर में छोटे-बड़े कुल मिलाकर लगभग 75 अस्थाई घाट बनाए गए हैं। नोएडा सेक्टर- 21A स्थित स्टेडियम में 50 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा सबसे बड़ा घाट बनाया जा रहा है, जहां 2।5 लाख से अधिक लोगों के एकत्र होने का अनुमान है। सेक्टर-75, 71, 66, 62, 82, 93, 110, 12, 19 और 20 के अलावा नोएडा स्टेडियम, छिजारसी, चोटपुर, मोरना, छलेरा, सदरपुर, भंगेल सहित कई जगहों पर कृत्रिम घाट बनाकर पर्व मनाया जाएगा। सेक्टर 75 के एक पार्क में 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा घाट बनाया गया है। नोएडा में, हरौला, बरौला, भंगेल और सलारपुर गांवों के अलावा सेक्टर 12, 22, 49, में कई छोटे तालाब बनेंगे।
कई सेक्टरों में पूजा सामग्रियों के लिए खासतौर से दुकानें लगाई गई हैं, जहां से लोग नारियल, टोकरा, सूप और गन्ना के अलावा अन्य पूजा सामग्री खरीद सकते हैं। हरौला, भंगेल, सेक्टर-62, 71 और लेबर चौक सहित अन्य स्थानों पर दुकानें सजी रहीं। व्रती शुक्रवार को खरना का प्रसाद तैयार करेंगे। इस प्रसाद को लेने के बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होगी।
दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर रविवार को ‘ड्राई डे’ घोषित किया है और शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। आबकारी विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि रविवार को छठ पूजा के दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। ऐसे में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। छठ दिल्ली में बसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल वासियों द्वारा सूर्य की पूजा के लिए मनाया जाने वाला एक प्रमुख पूर्व है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सूर्य देव की पूजा के वास्ते 900 से अधिक घाट तैयार कराये हैं।
हिंडन घाट पर भीड़ की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से पूजा समाप्त होने तक और 20 नवंबर को सुबह 3 बजे से न्यू बस स्टैंड से हिंडन ब्रिज तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस दौरान कनावनी से हिंडन ब्रिज और मोहन नगर जंक्शन से हिंडन ब्रिज तक सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नोएडा स्टेडियम में एक विशाल घाट बनाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से घाट परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा लाइट, पानी संसाधनों की व्यवस्थाएं भी की गई हैं।