Vivo Y100i 5G Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई100i 5G को खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया गया है। नया वाई100i 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज में आता है और इसमें 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo Y100i 5G की कीमत, डिजाइन और कैमरे के बारे में सबकुछ…
वीवो वाई100i 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट में 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2388 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में दी गई डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वावो का यह हैंडसेट Vivo Y78 T1 का रीब्रैंडेड वर्जन है।
Vivo Y100i 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी और 2MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 8 मेगापिकस्ल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटर 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो वाई100i 5जी में 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। Y100i की मोटाई 7.98mm है और इसका वजन करीब 190 ग्राम है।
Vivo Y100i 5G Features: वीवो वाई100आई 5जी स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट मे 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है। स्मार्टफोन को 6.64 इंच एलसीडी डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।
वीवो वाई100i 5G स्मार्टफोन को ब्लू और पिंक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस हैंडसेट की कीमत 1599 युआन (करीब 18,300 रुपये) है। स्मार्टफोन को 28 नवंबर 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।