ED issued summons to Neville Roy Singham: न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) को मिलने वाली विदेशी फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिका के करोड़पति कारोबारी नेविल रॉय सिंघम (Neville Roy Singham) को समन भेजा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने नेविल रॉय को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन से जुड़ी कंपनियों को फंडिंग के मामले में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें नेविल रॉय सिंघम का नाम भी सामने आया था। ईडी ने इस मामले को लेकर छापेमारी भी की थी।
बता दें कि न्यूज़क्लिक को लेकर NYT की रिपोर्ट सामने आने से पहले ही भारत में जांच एजेंसी ईडी ने उसके दफ्तरों पर छापेमारी की थी। ईडी की छारेमारी में करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया है कि न्यूजक्लिक में 86 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग की गई। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था।
The Enforcement Directorate has issued summons to American millionaire Neville Roy Singham in connection with the NewsClick terror case: Sources
नेविल रॉय सिंघम एक अमेरिकी व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनके पिता आर्चीबाल्ड सिंघम वामपंथी अकादमिक थे। आर्चीबाल्ड का जन्म बर्मा में हुआ था। उन्होंने न्यूयॉर्क के सिटी यूनिवर्सिटी के ब्रुकलिन कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर के तौर पर काम किया। जिसके बाद 1991 में उनका निधन हो गया। नेविल ThoughtWorks के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन हैं, जो एक आईटी कंसल्टिंग कंपनी है। नेविल पर विभिन्न समूहों को फंडिंग करने का आरोप है जो चीनी स्टेट मीडिया के प्रोपोगेंडा को बढ़ावा देते हैं। नेविल रॉय सिंघम का जन्म 1954 में अमेरिका में हुआ था।
नेविल रॉय सिंघम ने हावर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है और 1993 में थॉटवर्क्स की स्थापना से पहले वर्षों तक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। नेविल रॉय सिंघम को 2009 में फॉरेन पॉलिसी पत्रिका द्वारा ‘Top 50 Global Thinkers’ में नामित किया जा चुका है। NYT ने आरोप लगाया कि कोडपिंक, जो कभी चीन का कट्टर आलोचक था, अब उसके रुख में अचानक बदलाव देखने को मिला है।