गुरुवार को एयर इंडिया के एक पायलट का विमान कंपनी के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में निधन हो गया। एयर इंडिया के इस युवा पायलट की उम्र महज 37 साल थी। पायलट की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट आते ही उन्हें CPR दिया गया और तुरंत ही पास के प्राइवेट ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचा जा सकी।
बाद में एयर इंडिया ने अपने एक बयान में बताया कि सुबह करीब 11.35 बजे 16 नवंबर 2023 को 37 साल के एयर इंडिया कमांडर को एयर इंडिया दफ्तर के लेवल 3 पर अचानक कार्डियक अरेस्ट का अनुभव हुआ। उन्हें सहकर्मियों द्वारा CPR दिया गया और तुरंत मेदांता मेडिकल सेंटर ले जाया गया। डॉक्टर से CPR और फर्स्ट एड लेने के बाद भी वह बेहोश रहे और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।