देश का सबसे साफ-सुथरा शहर का खिताब पा चुका मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी उम्मीदवार के लिए रोड-शो किया। इसमें गाड़ियों के लंबे काफिले और हजारों समर्थकों की भीड़, कई क्विंटल फूलमालाओं की बारिश की गई। यह सब कुछ कई घंटे चला। जिन रास्तों से उनका काफिला गुजरा, वहां काफी भारी गहमागहमी के चलते धूल और फूलों का ढेर लग गया, लेकिन सुबह जब आम लोगों ने देखा तो शहर की साफ-सफाई दुरुस्त रही है। इससे यह बात साफ हो गई कि इंदौर को ऐसे ही नहीं देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि रोड शो पूरा होने के बाद वह शहर की स्वच्छता बरकार रखने के लिए काम करें। उन्होंने कहा था कि शहर की साफ-सफाई में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। इसकी वजह से राज्य में नेताओं की रैलियां और सभाएं तेजी से चल रही है। बुधवार को प्रचार अभियान का अंतिम दिन रहा। महीने भर से चुनावी शोर और नेताओं के दौरे, उनकी रैलियां, रोडशो और सभाओं का क्रम जारी है। इंदौर में प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो होने के बाद भी शहर की स्वच्छता बरकरार रही। रात में जिन सड़कों से हजारों लोग गुजरे, अगली सुबह वह शहर फिर से साफ-सुथरा और स्वच्छ दिखने लगा। सड़कों पर कहीं कोई अव्यवस्था नहीं रही।
पिछले साल वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश को पहला स्थान मिला था। गुजरात और महाराष्ट्र इसके बाद रहे। इस सर्वेक्षण में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब मिला था।
उधर, राज्य में मतदान से पहले विदेशी राजनयिकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इंदौर में नेताओं का चुनाव प्रचार देखा। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में द्वितीय सचिव माइकल रीस, तंजानिया उच्चायोग में मंत्री (कॉन्सुलर अफेयर्स) बाजिल एम. ल्याकिनाना और जापानी दूतावास में द्वितीय सचिव मायुमी त्सुबाकिमोतो ने विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान को करीब से देखा और समझा।