राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। तीन अज्ञात लोगों ने बाइडेन की पोती की गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की है। उस वजह से सुरक्षा में तैनात एजेंट्स को सामने से फायरिंग भी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि नाओमी बाइडेन घटना के समय जॉर्जटाउन में ही थीं। उनकी गाड़ी पार्किंग में लगी हुई थी जिस समय तीन अज्ञात लोगों ने शीशा तोड़ने की कोशिश की।
उन आरोपियों को शीशा तोड़ते देख सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्टिव हो गए और उनकी तरफ से गोलियां चलाई गईं। गोलियों की आवाज सुनकर वो तीनों युवक मौके से फरार हो गए। अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के पास लाल रंग की एक गाड़ी थी जिससे तीनों फरार हो गए। अभी के लिए उन युवकों को पड़ताल के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है।
नाओमी बाइडेन की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही अपनी प्रेमी से शादी की थी। वे बाइडेन के बेटे हंटर की बड़ी बेटी हैं। अमेरिका में नाओमी एक चर्चित वकील हैं और बताया जाता है कि वे राष्ट्रपति बाइडेन की भी काफी करीब हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में चूक का मतलब सीधे-सीधे राष्ट्रपति बाइडेन का उससे जुड़ना है। अभी के लिए कई एंगल से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।