इजरायल और हमास के बीच में भीषण युद्ध अभी भी जारी है। पिछले एक महीने से जमीन पर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। सात अक्टूबर को हमास के एक हमले से शुरू हुई जंग अभी भी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है। इसके ऊपर इजरायल पर आरोप लगा रहा है कि उसने गाजा में अस्पतालों पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया है। तमाम सफाई देने के बावजूद इस पहलू पर नेतन्याहू की सेना पूरी दुनिया की आलोचना झेल रही है।
अब उस आलोचना के बीच इजरायल की सेना को एक ऐसा सबूत मिला है कि जो उन्हें उन तमाम आरोपों से बरी कर सकता है। असल में कहा जा रहा है कि गाजा में एक अस्तपाल का सीधा कनेक्शन हमास की एक सुरंग से है। माना जा रहा है कि वो सुरंग सीधे-सीधे गाजा के उस अस्पताल में खुल रही है। तर्क दिया जा रहा है कि हमास जानबूझकर अस्पतालों का सहारा लेकर इजरायल की सेना पर हमले कर रहा है।
एक सैन्य अधिकारी ने कहा है कि गाजा के उस अस्पताल के पास में ही हमास के नौसैनिक चीफ का घर है। ये भी कहा गया है कि गाजा का रान्तिसी अस्पताल उस सुरंग से सिर्फ 200 गज की दूरी पर है। जानकारी तो ये भी मिली है कि इजरायल के जो बंधक हैं, उन्हें भी हमास ने सुरंगों में ही छिपाकर रखा है। इसके ऊपर अस्पतालों में विस्फोटक बॉडी जैकेट, हैंड ग्रेनेड, कलाश्निकोव राइफल भी मिले हैं जो बताते हैं कि यहां मरीजों का इलाज नहीं बल्कि सैन्य ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस युद्ध की बात करें तो सात अक्टूबर को सबसे पहले हमास ने इजरायल के आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। कई लोगों का तो अपरहण भी किया गया था, इसमें सेना के जवान भी शामिल रहे। उस हमले के बाद ही इजरायल ने बदले की कसम खाई और देखते ही देखते एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई। अभी इस युद्ध दोनों तरफ से काफी नुकसान हो चुका है, हजारों लोगों की मौत हुई है और स्थिति हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बिगड़ रही है।