हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के बीच में अपनी दिवाली मनाई है। उनकी तरफ से वहां सिर्फ जवानों के साथ दिवाली नहीं मनाई गई, बल्कि उन्होंने उनकी दिल खोलकर तारीफ की। यहां तक कहा कि उनके लिए असल त्योहार ही वो है जहां पर उनके जवान तैनात हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे देश के जवान हमेशा ही अपने प्राणों को लेकर सबसे आगे लेकर चलते हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि देश की सबसे मजबूत दीवार वे हैं, इस दीवार को कोई दुश्मन कभी नहीं तोड़ पाएगा। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश में जिस भी कोने में उनके जवान तैनात हैं, वो जगह उनके लिए किसी मंदिर से कम नहीं।
संबोधन में प्रधानमंत्री ने काफी विस्तार से सेना की अहमियत को भी बताया। उनका कहना रहा कि आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं।
पीएम को इस बात का भी अहसास था कि जवान भी अपने परिवार को याद करते होंगे, उनका मन भी घर जाने का करता होगा। उस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि पर्व वहीं होता है जहां परिवार होता है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्य निष्ठा की पराकाष्ठा है। परिवार की याद हर किसी को आती है लेकिन आपके चेहरों पर उदासी नजर नहीं आ रही है। आपके उत्साह में कमी का नामोनिशान नहीं है। उत्साह से भरे हुए हैं, ऊर्जा से भरे हुए हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है और देश इसलिए आपका कृतज्ञ है, ऋणी है।