Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अब गैलेक्सी फैन एडिशन मॉडल को दो नए कलरऑपप्शन में उपलब्ध करा दिया है। Galaxy S23 FE के इंडियन वेरियंट में इन-हाउस Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4500mAh बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सैमसंग ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में पुष्टि करके बताया कि गैलेक्सी एस23 एफई मॉडल को अब सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से दो नए रंगों में खरीदा जा सकता है। ये दोनों स्पेशल एडिशन कलर- इंडिगो (Indigo) और टैंजरिन (Tangerine) हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 59,999 रुपये है। इस फोन को लॉन्च के समय क्रीम, ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसे इंडिगो और टैंजरिन कलर्स में भी खरीदा जा सकता है। सभी कलर ऑप्शन के साथ फोन को सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 फैन एडिशन मॉडल में 6.4 इंच डायनामिक फुलएचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में इन-हाउस Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Galaxy S23 FE को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट IP68 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। Galaxy S23 GE का डाइमेंशन 158mm x 76.5mm x 8.2mm और वज़न 209 ग्राम है।