पाकिस्तान में खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम सातवें आसमान पर हैं। महंगाई ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब पाकिस्तान में पासपोर्ट की प्रिंटिंग का काम भी रोकना पड़ा है। इसके पीछे वजह है कि पाकिस्तान में लेमिनेशन पेपर खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के ही एक अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान में लैमिनेशन पर खत्म हो गया है। इसे फ्रांस से आयात किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से लेमिनेशन पेपर पाकिस्तान नहीं पहुंचा है जिसके कारण छपाई को काम रोकना पड़ा है। पाकिस्तान के इमीग्रेशन एंड पासपोर्ट डायरेक्टोरेट (डीजीआईपी) के मीडिया महानिदेशक कादिर यार तिवाना ने बताया है कि सरकार संकट से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पासपोर्ट की छपाई का काम शुरू किया जाएगा।
पाकिस्तान में पासपोर्ट की छपाई का काम रुकने के कारण विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाना था लेकिन पासपोर्ट ना होने के कारण वह नहीं जा सके। इसके अलावा नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोगों को भी मायूसी का सामना करना पड़ा है। लोग लगातार पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें इंतजार करने को कहा गया है।