iPhone SE 4 Launch:कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि iPhone SE सीरीज में नया वेरियंट अब लॉन्च नहीं होगा। लेकिन अब चौथी जेनरेशन वाले iPhone SE को लेकर जानकारी सामने आई है। MacRumors की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, नए ऐप्पल आईफोन एसई का कोडनेम Ghost है और इसे नई डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। नए आईफोन एसई में iPhone 14 के बेस मॉडल वाली डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि नया iPhone SE 4 पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए iPhone SE 3 का अपग्रेड होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन में ट्रेडिशन iPhone 8 की जगह लेटेस्ट आईफोन में मिलने वाली एडवांस्ड डिजाइन मिलेगी जो iPhone 14 के बेस मॉडल से इंस्पायर्ड है।
इसके अलावा, आईफोन एसई को लेकर उम्मीद है कि इसमें iPhone 14 के चेसिस का मोडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा। आने वाले ऐप्पल फोन में Touch ID होम बटन की जगह Face ID डिटेक्शन फीचर मिल सकता है।
आने वाले iPhone SE 4 को लेकर उम्मीद है कि इसका वजह iPhone 14 से कम होगा। हैंडसेट का वज़न 165 ग्राम हो सकता है। इसके अलावा नए ऐप्पल आईफोन एसई 4 में एक Action Button (एक्शन बटन) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB-C Port) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि एक्शन बटन के साथ ऐप्पल यूजर्स फोन में कई सारे टास्क परफॉर्म कर सकते हैं। इनमें किसी ऐप को लॉन्च करने से लेकर स्क्रीनशॉट लेने जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा iPhone SE लाइनअप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा। हैंडसेट में लेटेस्ट iPhone 15 की तरह 48MP कैमरा भी मिलने की उम्मीद है।
iPhone SE 4 को 2024 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। MacRumors की रिपोर्ट से पता चलता है कि ऐप्पल आने वाले iPhone SE 4 पर काफी ध्यान दे रही है और बाजार में पहले से मौजूद कई डिवाइस को इससे टक्कर मिल सकती है। गौर करने वाली बात है कि iPhone SE 4 एक बजट फ्रेंडली डिवाइस ही होगा जिसमें यूजर्स को लो-रेजॉलूशन डिस्प्ले और छोटी बैटरी मिलेगी।