विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले शुक्रवार सुबह बातचीत की। एंटनी ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं। इसका उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के संबंधों के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है। बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जयशंकर कर रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘टू प्लस टू’ वार्ता और राजनाथ एवं ऑस्टिन के बीच हो रही द्विपक्षीय बैठक में रणनीतिक, रक्षा तथा प्रौद्योगिकी संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ‘टू प्लस टू’ संवाद के जरिये रक्षा और सुरक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखला सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा हो सकेगी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रियों को इस साल जून और सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई बातचीत में तय भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।’’ बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों का भी जायजा लेंगे और बहुपक्षीय मंच तथा क्वाड जैसे ढांचे के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्राथमिकताओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
ऐसी ही एक 2+2 मीटिंग पिछले साल अमेरिका के वाशिंगटन में भी हुई थी। उस समय रूस-यूक्रेन युद्ध चरम पर चल रहा था, ऐसे में वहां की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई थी। इसके अलावा तब इस बात पर भी सहमति बनी थी भविष्य में भारत और अमेरिका की सेना कई मोर्चों पर साथ में भी काम करेगी।
अब शुक्रवार को भारत में होने वाली बैठक के दौरान इस दिशा में भी और बात संभव है, वहीं डेफेंस के क्षेत्र में कैसे और आगे बढ़ा जाए, इस पर भी मंथन किया जाएगा।