Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो ने अपने नए प्लान में बेनिफिट देने के लिए फूड-डिलीवर प्लेटफॉर्म Swiggy के साथ भी पार्टनरशिप की है। लेटेस्ट जियो प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) की कीमत 866 रुपये है। इस प्लान में Swiggy One Lite सब्स्क्रिप्शन के अलावा अनलिमिटेड कॉल और डेटा जैसी सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं।
Jio-Swiggy पार्टनरशिप की बात करें तो ऐसा पहली बार है जब किसी टेलिकॉम कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस के साथ पार्टनरशिप की है। आमतौर पर टेलिकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। अभी तक जियो द्वारा ऑफर किए जा रहे प्रीपेड प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Amazon Prime और Netflix जैसे OTT का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता रहा है।
बात करें रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान की तो इसकी वैलडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 2GB 4जी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 168 जीबी 4जी डेटा इस पैक में खर्च कर सकते हैं। ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए फ्री लोकल व STD कॉल की जा सकती है।
खास बात है कि अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Jio Welcome Offer के तहत अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं। इस प्लान की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाली Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीना है।
Swiggy One Lite Subscription में मिलने वाली सुविधाएं:
-149 रुपये से ज्यादा वाले 10 फूड ऑर्डर पर फ्री होम डिलीवरी
-199 रुपये से ज्यादा वाले Instamart ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी
-फूड और Instamart ऑर्डर पर कोई सर्ज फी नहीं
-रेगुलर ऑफर के अलावा 20K से ज्यादा फूड डिलीवरी रेस्टोरेंज पर 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त डिस्काउंट
-60 रुपये से ज्यादा वाली Genie डिलीवरी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट
गौर करने वाली बात है कि जियो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बंडल सब्सक्रिप्शन वाले प्लान लॉन्च कर रही है। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी जियो ने Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वाले नए ऐनुअल प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में 2 जीबी 4G डेटा डेली ऑफर किया जाता है। इस प्लान की कीमत 3227 रुपये है।