दिवाली के मौके पर चीन का सामान देश में काफी बिकता है। मार्केट में कई ऐसी लाइटें भी मौजूद रहती हैं जो चीन से ही आती हैं। हर साल कोशिश जरूर रहती है कि आत्मनिर्भर बना जाए, स्वदेशी पर फोकस रहे, लेकिन सस्ते माल की वजह से चीन के सामान की डिमांड बढ़ती रहती है। अब इस बीच पीएम मोदी का एक ट्वीट सोशल मीडिया वायरल हो गया है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस दिवाली 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत से मनाया जाए। हमारे एंटरप्रेन्योर्स की जो क्रिएटिविटी रही है, उसी वजह से हम वोकल फॉक लोकल हो पाए हैं। इस त्योहार आत्मनिर्भर भारत के रूप में मनाना चाहिए। अब पीएम मोदी का ये ट्वीट मायने रखता है। ये नहीं भूलना चाहिए कि चीन से दिवाली के समय में काफी सामान आता है। सबसे बड़ा आत्मनिर्भर भारत में रोड़ा भी चीन ही बना हुआ है।
ऐसे में अगर पीएम मोदी के ट्वीट को गंभीरता से लिया जाए और हर कोई स्वदेशी की ओर शिफ्ट कर जाए, तो उस स्थिति में चीन को बड़ा झटका लग सकता है। जानकार मानते हैं कि चीन को पूरे एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। वैसे पीएम मोदी ने तो इससे पहले भी आत्मनिर्भर भारत की बात की है, उनकी तरफ से लोकल फॉर वोकल के बारे में मन की बात भी कहा गया है।
मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया भी इसी वजह से शुरू किया था। इसका उदेश्य ही ये था कि भारत में ही चीजों को बनाया जाए और किसी तरह के लोकल प्रोडक्टर की बिक्री बढ़े। इस समय कई राज्य इसी फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से लोकल चीजों की बिक्री में फर्क भी देखने को मिला है।