OnePlus 12 Launch: वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। कंपनी धीरे-धीरे आने वाले फोन से जुड़ी जानकारी टीज कर रही है। वनप्लस 12 को क्वालकॉम के ब्रैंड-न्यू प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी जाएगी। अब वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि हैंडसेट में 64MP पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा मिलेगा। फिलहाल वनप्लस ने फोन में मिलने वाले सेंसर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
मार्केट ट्रेंड को देखें तो वनप्लस 12 में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलिफोटो सेटअप दिया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 12 और iQOO 12 Pro में 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले वनप्लस ने पुष्टि की थी कि OnePlus 12 स्मार्टफोन को कस्टम Sony LYTIA डुअल-लेयर स्टैक्ड CMOS प्राइमरी सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी फीचर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन से बढ़िया लाइटिंग में ज्यादा डिटेलिंग वाली फोटो कैप्चर की जा सकेंगी। वनप्लस 12 को लेकर उम्मीद है कि कैमरा डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव मिलेगा।
बात करें मौजूदा OnePlus 11 की तो इसमें रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वनप्लस 11 स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP सोनी IMX 890 प्राइमरी, 48MP सोनी IMX 581 अल्ट्रावाइड-ऐंगल लेंस और RGBW अरेंजमेंट के साथ 32MP 2x टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।
बात करें अपकमिंग वनप्लस 12 की तो इस फोन में BOE की ब्रैंड-न्यू LTPO X1 OLED डिस्प्ले मिलेगी। पैनल में 2K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले होगी और यह 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करती है। वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि नए साल के करीब आने के साथ वनप्लस आने वाले फोन के बारे में कुछ और डिटेल शेयर करेगी। बता दें कि वनप्लस 11 को चीन में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके तुरंत बाद हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया था।