लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। 500 पेज की ड्राफ्ट रिपोर्ट में मोइत्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट में उनके काम को आपत्तिजनक और अनैतिक बताया गया है। गुरुवार को एथिक्ट कमेटी की बैठक में ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस बार होने वाली बैठक काफी हंगामेदार हो सकती है। कमेटी के अध्यक्ष विजय सोनकर इस मामले में ड्राफ्ट रिपोर्ट पर मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 500 पन्नों की ड्राफ्ट रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट में मांग की गई है कि भारत सरकार को भी कानूनी, संस्थागत और समयबद्ध तरीके से महुआ मोइत्रा और हीरानंदानी के बीच नकद लेनदेन की जांच करनी चाहिए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने 1 जनवरी 2019 से 30 सितंबर 2023 के बीच चार बार दुबई का दौरा किया। हालांकि उनके लोकसभा लॉगिन आईडी का वहां से 47 बार इस्तेमाल किया गया।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मोइत्रा ने कथित तौर पर हीरानंदानी से नकदी, लग्जरी आइटम, बंगले का रिनोवेशन, ट्रैवलिंग का खर्च समेत कई तरह के फेवर्स की मांग की। रिपोर्ट में हीरानंदानी द्वारा महुआ मोइत्रा को दिए गए गिफ्ट का भी ब्योरा दिया है। इसमें कहा गया कि मोइत्रा को एक हर्मीस स्कार्फ, बॉबी ब्राउन मेकअप और इस्तेमाल करने के लिए गाड़ी शामिल थी।
बता दें कि 2 नवंबर को महुआ मोइत्रा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं। इस बैठक में महुआ मोइत्रा और दानिश अली समेत समेत पांच विपक्षी सदस्यों ने कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर अनैतिक और पक्षपाती होने का आरोप लगाया। विपक्ष ने दावा किया गया मोइत्रा से गंदे और निजी सवाल पूछे गए।
9 नवंबर को ही तेलंगाना चुनावों के लिए नामांकन दाखिल होना है। इसके लिए नलगोंडा से कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को भी तेलंगाना जाना होगा। वह एथिक्स कमेटी का हिस्सा हैं। उन्होंने इस बैठक को रद्द करने की मांग की थी। मामले पर महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि पैनल की मीटिंग को जानबूझकर 6 नवंबर की जगह 9 नवंबर को रखा गया ताकि विपक्षी नेताओं की संख्या कम हो जाए।