Diwali Offers: दिवाली नजदीक है और फेस्टिव सीजन के तहत स्मार्टफोन कंपनियां पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़िया डील और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। Apple, Samsung, Realme, Xiaomi, OnePlus ने अपने चुनिंदा डिवाइसेज पर स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान किया है। अगर आप Amazon Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days, Flipkart Big Diwali Sale में ऑफर्स के साथ फोन लेने से चूक गए हैं तो बढ़िया मौका है। आपको बताते हैं दिवाली ऑफर्स में मिलने वाली टॉप-डील्स के बारे में…
HDFC बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहक ऐप्पल के फोन्स पर 6000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। iPhone 15 Pro और Pro Max खरीदने पर 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 13 और iPhone SE को भी बढ़िया डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ग्राहक iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5000 रुपये तक बचा सकते हैं जबकि iPhone 13 पर 3000 रुपये की छूट मिल जाएगी। iPhone SE के दाम में 2000 रुपये की कटौती की गई है। ट्रेड-इन ऑफर के तहत ऐप्पल के इन फोन को 67,800 रुपये में लिया जा सकता है।
सैमसंग के स्मार्टफोन पर भी ऑफर दिया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 FE को 49,999 रुपये और Galaxy S23 को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy F23, Galaxy M13 और Galaxy M04 को भी छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
वनप्लस की नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि OnePlus Nord CE 3 5G को 2000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। OnePlus 11R 5G और OnePlus 11R 5G Solar Red Special Edition को 2000 रुपये की बचत की जा सकती है।
रियलमी ने भी अपना दिवाली कैंपेन ‘Dare to Shine’ की शुरुआत कर दी है। Realme 11 Pro 5G Series और Realme 11 5G Series को 4000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। हालांकि, Realme C53 स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। रियलमी सी55 को 8,999 रुपये और रियलमी सी51 स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
शाओमी और रेडमी ने अपने फोन की कीमतों में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है। Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है और फोन को 3,000 रुपये एक्सचेंज बोनस में लिया जा सकता है। वहीं Redmi A2 को 5,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 13 Pro हैंडसेट को 69,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन पर 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।