कैश फॉर क्वेरी मामले में आज एथिक्स कमेटी टीएमसी महुआ मोइत्रा पर बड़ा फैसला ले सकती है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद के खिलाफ एथिक्स कमेटी की गुरुवार की बैठक के बाद फैसला आएगा। आचरण समिति लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने के लिए कह सकती है।
कमेटी बैठक के बाद वह अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपेगी। इसके बाद महुआ के सस्पेंशन, निष्कासन या सांसदी समाप्त होने का फैसला हो सकता है। इससे पहले बुधवार को पार्लियामेंट्री कमेटी ने मोइत्रा की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 500 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट में कमेटी ने महुआ मोइत्रा के कार्यों को बेहद आपत्तिजनक, अनैतिक और आपराधिक बताया। कमेटी ने TMC सांसद के लिए कड़ी सजा की मांग की है।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपी की जांच अब CBI कर सकती है। निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा,” लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI जांच का आदेश दिया है।” हालांकि लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।