विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद नीतीश कुमार ने फिर से एक बार गलत बयानबाजी की है। वे गुरुवार को विधानसभा में राज्य के पूर्व सीएम को जवाब देते हुए मर्यादा भूल बैठे औऱ जमकर तू-तड़ाक किया। इस दौरान नीतीश के साथ में बैठे एक विधायक उन्हें टोकते रहे लेकिन नीतीश रुके नहीं।
नीतीश कुमार ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि उनकी मुर्खता की वजह से जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री बन गए। नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, “मेरी गलती है कि इस आदमी को हमने बना दिया था मुख्यमंत्री। कोई सेंस नहीं है इसमें, ऐसे ही बोलते रहता है।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हम कह रह रहे थे आप ही लोगों के साथ रहिए, और ये भाग कर चला आया था साथ पार्टी में, अभी हम जानकर के भगा दिए इसको। ये कोई प्रचारित करता है।”
#WATCH | Patna: On former Bihar CM Jitan Ram Manjhi, Bihar CM Nitish Kumar says, “..It was my mistake that I made this person CM…My party people started saying after two months that there was some problem, remove him… Then I became (CM)… He keeps on saying that he was CM…… pic.twitter.com/PHKlG3xAog
सदन में बीजेपी विधायकों की रोका-टोकी के बीच में नीतीश कुमार ने कहा, “आप लोगों को जब छोड़ दिए थे 2013 में, जब आप लोगों को छोड़ दिए थे… अकेले थे… हम इसको बना दिए… इसके बाद हमारी पार्टी का जो लोग था… सब हमको दो ही महीने में कहने लगा- गड़बड़ है इसको हटाइये…और अंत में हमको बाध्य किया, फिर हम बन गए थे… कहता रहता है कि ये भी मुख्यमंत्री थे… अरे, क्या मुख्यमंत्री था… ये तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री था…”