किसानों को दिवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने तोहफा दिया है। कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने घोषणा की है कि फसल को हुए नुकसान के लिए पहले चरण में 35 लाख किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का फसल बीमा मिलेगा। यह पैसा किसानों के बैंक खाते में जमा होगा। कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा, “जलवायु परिवर्तन के कारण कई जिलों में फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना को बढ़ावा दिया है जहां किसानों को सिर्फ 1 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता था। लगभग 1.71 करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है।” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने धनंजय मुंडे के साथ फसल बीमा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पिछले महीने सभी बीमा कंपनियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद यह फैसला हुआ है।
इस मानसून में महाराष्ट्र में 86 फीसदी बारिश हुई है, कुल मिलाकर 14 फीसदी बारिश की कम रही है। जबकि अगस्त में सूखा पड़ा है। जिसके कारण राज्य सरकार को 42 तालुकाओं में सूखा घोषित करना पड़ा है। जुलाई और सितंबर में विदर्भ, उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ज्यादा बारिश हुई है जिससे फसल का नुकसान हुआ है।
इस ही लिए फसल के नुकसान के लिए जलवायु परिवर्तन को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा के लिए अपील और सुनवाई जारी रहेगी और जो लोग पहली सूची में जगह नहीं बना पाए उन्हें दूसरे चरण में कवर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि धीमी गति से शुरू हुई रबी की बुआई में दिवाली के बाद तेजी आने की उम्मीद है। अब तक छह लाख हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई हो चुकी है. सूखे और बारिश की कमी के बाद रबी की बुआई पिछले साल के 61.65 लाख हेक्टेयर के मुकाबले कम होकर 53.76 लाख हेक्टेयर होने की उम्मीद है।