मध्य प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। देश के बड़े-बड़े दिग्गज यहां अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है। गुरुवार को मध्य प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों से कांग्रेस को कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से वंचित करने को कहा।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश की प्रगति को ‘‘रिवर्स गियर’’ में ले जाएगी। पीएम ने राज्य के लोगों से कहा कि आपका एक वोट BJP को मध्य प्रदेश में सरकार बनाने, दिल्ली में मोदी को मजबूत करने और राज्य में कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हिंदु विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोकने के लिए भगवान राम को काल्पनिक बताया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया है।
उन्होंने राशन योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है। पीएम ने इस दौरान यह भी बताया कि हमारी सरकार ने देश में गरीब लोगों को चार करोड़ पक्के मकान मुहैया कराए हैं।