बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान पर अफ्रीकन- अमेरिक मूल की अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने प्रतिक्रिया है। उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर वो भारत की नागरिक होती तों बिहार जाकर उनके खिलाफ सीएम पद का चुनाव लड़तीं।
मैरी मिलबेन ने कहा, “आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है। वहां बिहार में महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है। मेरा मानना है कि इस चुनौती का सिर्फ एक ही जवाब है। CM नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के CM पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कह, “अगर मैं भारत का नागरिक होती तो मैं बिहार जाकर सीएम पद का चुनाव लड़ती… मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में एक ‘एस्थर’ पैदा हो। मेरा मानना है कि BJP को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। यही महिला सशक्तीकरण और विकास और प्रतिक्रिया की सच्ची भावना होगी… आप, बिहार के लोगों, भारत के लोगों के पास एक महिला को वोट देने की शक्ति है, वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में बदलाव की शक्ति है।”
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 2024 में इलेक्शन सीजन शुरू होने वाला है… यहां अमेरिका में और इंडिया में भी चुनाव है। चुनावी सीजन बदलाव करने का मौका देता है… पुरानी नीतियों और गैर-प्रगतिशील लोगों को हटाकर उन आवाज़ों और मूल्यों के लिए प्रेरित करता है, जो देश के सामूहिक भविष्य के लिए सबसे अच्छा हो।
पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थक होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं क्यों पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हूं और भारत को इतने करीब से फॉलो करती हूं। इसका जवाब बहुत सिंपल है। मैं भारत से प्यार करती हूं… और मैं मानती हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लिए बेस्ट लीडर हैं और भारतीय नागरिकों के विकास के जरिए जरूरी हैं। वह भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए और विश्व की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए बेस्ट हैं… पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओं के लिए खड़े होते हैं।”