जयपुर से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। उस आग में अभी तक 12 लोगों को झुलसने की खबर है, वहीं दो लोगों की तो जान भी जा चुकी है। ये हादसा गुरुग्राम में हुआ है और जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मौके पर जांच टीम पहुंच चुकी है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस बस में आग तब लगी जब कई सवारियां मौजूद थीं। ये एक वोल्वो बस थी, ऐसे में सभी यात्री आराम से लेटे हुए थे, किसी को अंदाजा नहीं था कि इस तरह से बस आग पकड़ लेगी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आग की ऊंची लपटे उठती दिख रही हैं। पूरी बस ही जलकर खाक हो चुकी है और कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
अभी तक आग लगने की कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आग इतनी भीषण रही कि यात्रियों को बस से निकलने का भी मौका नहीं मिला। अभी के लिए इस मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। कई घायलों को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
अब ये कोई पहली बार नहीं है कि किसी बस में आग लगी हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। अब इस बार लगी किसी लापरवाही की वजह रही या फिर ये सिर्फ एक एक्सिडेंट मात्र था, इस पहलू की जांच की जा रही है।