Vivo Y27s Launched: वीवो ने इंडोनेशिया में अपनी V-Series का लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y27s कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है। वीवो वाई27एस में 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Vivo Y27 और Vivo Y27 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर चुकी है। आपको बताते हैं लेटेस्ट Vivo फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
वीवो वाई27एस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399,000 IDR (करीब 12,800 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,799,000 IDR (करीब 14,900 रुपये) में आता है। डिवाइस को वीवो इंडोनेशिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन कलर में आता है।
वीवो वाई27एस स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y27s स्मार्टफोन में 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिस पर Funtouch OS 13 स्किन मिलती है।
इस लेटेस्ट डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo Y27s में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट में वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.06x 76.17×8.17mm और वजन 192 ग्राम है।