गाजा में इजराइल-हमास युद्ध जारी है। इस बीच मंगलवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की हत्या की कोशिश ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश की गयी और महमूद अब्बास के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ। इस दौरान हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।
वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी सुरक्षा प्रतिष्ठान के भीतर संगठित ‘सन ऑफ अबु जंदाल’ ने महमूद अब्बास को इज़रायल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी। कल इस डेडलाइन के खत्म होने के बाद अब्बास के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें फिलिस्तीन के राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए। ‘सन ऑफ अबु जंदाल’ ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी गुट के हमलावरों द्वारा राष्ट्रपति के काफिले पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ‘सन ऑफ अबु जंदाल’ के आतंकी राष्ट्रपति अब्बास के काफिले पर गोलीबारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, एक घर के सामने खड़ी गाड़ी के आसपास कुछ बंदूकधारी मौजूद थे। हमलावरों द्वारा चलाई गई एक गोली राष्ट्रपति अब्बास के एक बॉडीगार्ड को लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया।
इस बीच इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा था कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के ‘‘अंदरूनी इलाकों’’ में हमास से लड़ रहे हैं। इसे संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजरायल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है।
मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइली सैनिक अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल युद्ध में बढ़त बनाये हुए है और सेना ने हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराया है।