Samsung Galaxy A05s New variant: Samsung ने भारत में कुछ हफ्ते पहले Galaxy A05s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने देश में दिवाली से पहले Samsung Galaxy A05s का नया वेरियंट उपलब्ध करा दिया है। नया वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि लॉन्च के समय गैलेक्सी ए05एस को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) 6.71 इंच बड़ी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं सैमसंग के इस फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
गैलेक्सी ए05एस स्मार्टफोन के नए 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
दोनों वेरियंट को सैमसंग के एक्सक्लूसिव और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सैमसंग की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी यह फोन मिलेगा। सैमसंग का कहना है कि Samsung Finance+ के साथ गैलेक्सी ए05एस को EMI पर लिया जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी फोन पर दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A05s में 6.71 इंच 1080 पिक्सल PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। यह फोन वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
गैलेक्सी ए05एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन One UI Core एडिशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में दो बड़े OS और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए05एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में एक चार्जर भी मिलता है। Samsung Galaxy A05s को लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।