Reliance Jio ने कारों के लिए एक प्लग-एंड-प्ले 4G जीपीएस ट्रैकर जियो मोटिव (JioMotive) को लॉन्च किया है। कंपनी। ने इस डिवाइस को 11,999 रुपये कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस डिवाइस को कार के ओबीडी (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) पोर्ट से जोड़ा जाता है जिसके लिए कंपनी इसके साथ स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी वाला एक गाइड मैनुअल भी देती है।
जियो मोटिव कार ट्रैकर इस्तेमाल में आसान और मल्टी पर्पस डिवाइस है जो व्हीकल की रियल टाइम लोकेशन, ड्राइविंग बिहेवियर के साथ साथ कई इनबिल्ट कामों का पता लगाने में मदद कर सकता है। इस डिवाइस को कार के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
रिलायंस जियो के इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन इसे देशभर में रिलायंस डिजिटल स्टोर से 58 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट मिलने के बाद इस डिवाइस की कीमत 4,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा इस ट्रैकर को खरीदने पर एक साल की मुफ्त मेंबरशिप भी मिल जाएगी (सिर्फ भारत में), फ्री मेंबरशिप का एक साल खत्म होने के बाद इसे 599 रुपये प्रति वर्ष फीस देकर जारी रखा जा सकता है।
जियो मोटिव एक 4G डिवाइस है जिसे किसी भी कार में OBD पोर्ट से आसानी से जोड़ा जा सकता है। इस डिवाइस को ओबीडी पोर्ट से जोड़ने के लिए आपको किसी भी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे आसानी से लगा सकते हैं और इसके लिए कंपनी एक यूजर गाइड देती है।
इस रियर टाइम ट्रैकर से व्हीकल की हेल्थ को देखा जा सकता है और ये वाईफाई हॉटस्पॉट के रूप में भी काम करता है। इसके अलावा ये डिवाइस एंटी-थेफ्ट, एंटी-टो, हार्ड ड्राइविंग या जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स वाला भी है, जो अलग अलग एक्टिविटी के अलर्ट भेजने में सक्षम है। इन चीजों को प्रबंधित करने के लिए यूजर्स को JioThings ऐप इंस्टॉल करना होगा, जो ऐप स्टोर और Google Play Store दोनों पर उपलब्ध है।
जियो मोटिव डिवाइस सिर्फ जियो सिम कार्ड के साथ काम करने के लिए सक्षम है लेकिन मौजूदा जियो यूजर्स को एक्स्ट्रा जियो सिम की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वो अपने जियो स्मार्टफोन को जियो मोटिव के साथ अटैच कर सकते हैं।