बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑड – ईवन लागू करने का फैसला किया है। ऑड- ईवन सिस्टम एक हफ्ते के लिए लागू किया जाएगा। इसके तहत 13 नवंबर से 20 तक दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित संख्या वाली गाड़ियां ही सड़कों पर उतर सकेंगी। इसके अलावा दिल्ली में हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।
प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई हाई लेवल मीटिंग की जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना लोगों को प्रदूषण से बचाने और वातावरण में वाहनों से निकलने वाले धूंए को कम करने का उपाय है। इसके तहत का जिन गाड़ियों के नंबर विषम (Odd) संख्या पर समाप्त होते हैं, वे विषम तिथियों पर और जिन गाड़ियों के नंबर सम (Even) संख्या पर समाप्त होते हैं, वे सम तिथियों पर सड़कों पर चल सकेंगे। ऐसे में 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच 13, 15, 17, 19 तारीख को विषम नंबर वाले वाहन सड़कों पर चलेंगे। जबकि 14, 16, 18 और 20 नवंबर को सम संख्या वाले वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, ”…BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह GRAP-4 में भी जारी रहेगा…आवश्यक वस्तुओं के एलएनजी (LNG), सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक ट्रकों और आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर, अन्य ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। GRAP-3 में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइनों पर निर्माण कार्य को छूट दी गई थी…अब उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है…।”
पर्यावरण मंत्री ने कहा, ”पूर्वानुमान के अनुसार, कल 7 नवंबर को हवा की गति 12 किमी/घंटा होगी और यदि गति 10 से 12 किमी/घंटा तक पहुंचती है, तो संभावना है कि यहां जमा प्रदूषण का स्तर बिखर सकता है।” इसी तरह 8 नवंबर को हवा की गति 8-10 किमी/घंटा होगी। उम्मीद है कि 7 और 8 नवंबर को हवा की गति बढ़ जाएगी जिससे प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा…।”