Smartphones diwali discount:दिवाली की रौनक एक बार फिर बाजारों में दिख रही है। साल का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार नजदीक है और ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल कंपनियां स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है। हमने Flipkart Big Diwali Sale में डिस्काउंट पर मिल रहे स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। आइये आपको बताते हैं इनके बारे में…
मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में देश में लॉन्च किया गया था। लेकिन दिवाली ऑफर के तहत फोन को 26,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
अगर आप प्रीमियम मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन चाहते हैं तो Motorola Edge 40 एक शानदार ऑप्शन है। इस हैंडसेट में 6.55 इंच OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 402पीपीाई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 4400mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पोको एफ5 5जी की ऑरिजिनल कीमत 29,999 रुपये है। दिवाली ऑफर के साथ इस हैंडसेट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ इस फोन को लेने पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये) का डिस्काउंट मिल जाएगा।
बता दें कि पोको F-Series हैंडसेट में हमेशा किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स दिए जाते रहे हैं। Poco F5 5G भी एक ऐसा ही फोन है जो बजट दाम में दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रियलमी 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन की ऑरिजिनल कीमत 29,999 रुपये है। दिवाली ऑफर में फोन को 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन को SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत डिस्काउंट (1000 रुपये) पर लिया जा सकता है।
रियलमी के इस फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Realme 11 Pro+ 5G इस सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड कैमरा सिस्टम ऑफर करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है।
मोटोरोला जी54 5जी को ऑरिजिनल 15,999 रुपये की जगह दिवाली सेल में 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को 10 प्रतिशत (1000 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
मोटोरोला की G-Series के इस फोन में ग्लास सैंडविच डिजाइन दी गई है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में 50MP व 8MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आथा है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 सपोर्ट दिया गया है।
6,499 रुपये वाले पोको सी51 को दिवाली ऑफर में 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अगर आप ब्रैंडेड बजट डिवाइस लेने की सोच रहे हैं तो पोको सी51 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन में 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल डुअल व 0.08 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन डुअल सिम 4G कनेक्टिविटी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
72,999 रुपये के ऑरिजिनल दाम वाले गैलेक्सी एस22 को दिवाली ऑफर के तहत 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत (1000 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।
अगर आप एक बेस्ट फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन एक्स्पीरियंस चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 एक बेस्ट ऑप्शन हैं। Galaxy S22 में 6.1 इंच AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर मिलते हैं। प्रीमियम ग्लास-मेटल बॉडी वाले इस फोन में IP68 रेटिंग, एक यूआई इंटरफेस और 3700mAh की बैटरी दी गई है।