उत्तर भारतीय शहरों विशेषकर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज III को लागू कर दिया है। वायु प्रदूषण का यह खतरनाक रूप हमें प्रत्येक वर्ष देखने को मिलता है। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए अपने घरों के लिए एयर प्यूरीफायर को विकल्प के तौर पर अपना रहे हैं।
अगर आप भी इस जहरीली हवा से अपने परिवार को बचाने के लिए एक एयर प्यूरीफायर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन 10 बातों के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।