केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप पर बैन लगा दिया है। दो टूक कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा इस तरह की सट्टेबाजी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और वो पूरी तरह विफल साबित हुई। केंद्र ने ये एक्शन ईडी की सिफारिश के बाद लिया है और कुल 22 ऐप और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से बताया है।
उनका कहना है छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी के जरिए कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन राज्य सरकार ने इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। उनकी तरफ से ये भी जानकारी दी गई कि 69ए के आईटी अधिनियम के तहत राज्य चाहता तो कोई कार्रवाई कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दावा तो ये भी कर दिया गया है कि ईडी को इस मामले में सिर्फ पहली बार ही केंद्र को कोई सिफारिश मिली थी और गंभीरता को समझते हुए उस पर एक्शन लिया गया।
वैसे इस मामले में ईडी की जांच भी काफी आगे तक बढ़ चुकी है। उसी जांच में सबसे पहले दावा किया गया कि छत्तीसगढ़ के चुनाव के लिए दुबई से 5.39 करोड़ रुपये भेजे गए थे। ये सारे पैसे इस सट्टेबाजी वाली ऐप के जरिए ही आने वाले थे। यहां तक कहा गया कि महादेव ऐप का जो मालिक है, उसने दुबई से सीएम बघेल को करोड़ों रुपये भेजे। कांग्रेस के चुनावी खर्चे के लिए भी यहां से पैसे लाने की बात सामने आई। अब कांग्रेस ने जरूर इन आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन जांच एजेंसी द्वारा अभी पड़ताल की जा रही है। बीजेपी ने तो इसे अभी से ही बड़ा मुद्दा भी बना लिया है और पीएम मोदी द्वारा हर रैली में इसका जिक्र किया जा रहा है।
वैसे इस मामले में जांच एजेंसी ने भीम यादव नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार किया था। बताया गया कि ये कॉन्स्टेबल कई बार दुबई का दौरा कर चुका था। इसी के जरिए हर बड़े नेता और अधिकारी तक पैसे पहुंच रहे थे। अब इस विवाद ने कांग्रेस को चुनावी मौसम में बैकफुट पर लाने का काम जरूर कर दिया है, लेकिन सीएम बघेल द्वारा भी आक्रमक अंदाज में ही हमला किया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा था कि जितने भी स्पेशल प्लेन से छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं, उन सब की जांच की जाए। भूपेश बघेल ने कहा कि आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापे के नाम पर प्रदेश में आ रही ईडी के वाहनों की जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी चुनाव को हारता देख बक्सों में भरकर रुपया ला रही है।