देश के टू व्हीलर सेक्टर में 100cc वाली माइलेज बाइक से लेकर 1000cc तक की प्योर रेसिंग बाइक तक की बाइक मौजूद हैं जिसमें कम्यूटर, स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर, स्क्रैम्बलर, टूरिंग और स्ट्रीट फाइटर सहित तमाम कैटेगरी मौजूद हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक दमदार इंजन और डिजाइन वाली पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 बाइकों की डिटेल जो 3 लाख से कम कीमत में आपके लिए पावर, स्टाइल और स्पीड का एक बेहतर कॉम्बिनेशन दे सकती हैं।
KTM 390 Adventure X
केटीएम 390 एडवेंचर एक्स अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली बाइक है और वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक को पावर देने के लिए 373cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 42.9 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ डाउनशिफ्ट के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
Triumph Speed 400
लिस्ट में दूसरा नाम ट्रायम्फ स्पीड 400 का है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक आकर्षक दिखने वाली रेट्रो मोटरसाइकिल है जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 398.15cc लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन का लगाया गया है। यह इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Triumph Scrambler 400 X
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर की पावरफुल बाइक है जिसे स्पीड 400 के साथ पेश किया गया था। इस बाइक में 398.15cc का इंजन लगाया गया है जो 40 पीएस की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच को जोड़ा गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये है।
TVS Apache RTR 310
लिस्ट की चौथी पावरफुल बाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310 है जो एक आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार इंजन और स्पीड वाली स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 33.5 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 की शुरुआती कीमत 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।